अटल जयंती पर कुड़िया घाट पर आयोजित तहरी भोज में भाजपाईयों का जमावड़ा
लखनऊ, 25 दिसम्बर(हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए लखनऊ स्थित कुड़िया घाट पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री पहुंचे। अटल जी की याद में भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक साथ समरसता का प्रतीक तहरी भोज में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री व एमएलसी मोहसिन रजा ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों को रखा। कार्यकर्ताओं को कुड़िया घाट पर तहरी भोज के आयोजन की परम्परा को शुरू करने वाले लालजी टंडन आगे भी बढ़ाते रहने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।