गोण्डा एसपी ने हत्यारों पर कसा शिकंजा तो पत्नी ने मृतक की बहन की शादी में सहयोग कर पेश की मिसाल

WhatsApp Channel Join Now
गोण्डा एसपी ने हत्यारों पर कसा शिकंजा तो पत्नी ने मृतक की बहन की शादी में सहयोग कर पेश की मिसाल


गोण्डा एसपी ने हत्यारों पर कसा शिकंजा तो पत्नी ने मृतक की बहन की शादी में सहयोग कर पेश की मिसाल


गोण्डा, 23 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक ओर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर असहायों की मदद कर मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है। ऐसे ही एक पीड़ित परिवार की मदद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल की पत्नी डा. तन्वी जायसवाल ने की है। उनके इस कार्य को लेकर पूरे जिले से लेकर लखनऊ तक चर्चा है।

दरअसल उमरीबेगमगंज थाना अंतर्गत गांव पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर निवासी शिवदीन के घर पर बीते 24 अप्रैल को चोरों ने धावा बोला। चोरी करते समय परिवार के शिवदीन की नींद खुल गई और उसने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और सारा सामान, जेवर चोरी कर ले गये। कुछ दिन बाद ही शिवदीन की बहन की शादी थी। इस घटना से शादी प्रभावित हुई। वहीं, गोण्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को जेल भेजा और दो आरोपितों को एनकाउंटर में मार गिराया। इन बदमाशों पर एक—एक लाख रुपये का इनाम था। इधर परिवार बेटी की शादी को लेकर काफी परेशान था कि अब पैसों का इंतजाम कैसे किया जाए। इस पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी डा. तन्वी जायसवाल जाे वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष है, ने इस दुख की घड़ी में परिवार का साथ दिया, जिसको लेकर पूरे गांव में चर्चा है।

डा. तन्वी जायसवाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना ताे दी ही साथ ही उनकी बेटी की शादी के लिए एक लाख 51 हजार रुपये, जेवर और गृहस्थी का सामान दिया। उन्होंने घर की महिला को गले लगाकर कहा कि बेटी की शादी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए जो मदद होगी वो की जाएगी। यह सुनकर महिला फफक पड़ी तो अध्यक्ष ने उन्हें गले लगाकर शांत कराया। पांच जून काे शादी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

Share this story