माटीकला उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जुलाई तक करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
माटीकला उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जुलाई तक करें आवेदन


-पगमिल मशीन के लिए आवेदन शुरू, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत मिलेगा लाभ

मीरजापुर, 04 जुलाई (हि.स.)। सरकार की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत मिट्टी शिल्प से जुड़े उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क 'पगमिल मशीन' वितरण के लिए पात्र लाभार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

इस संबंध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूलकिट्स वितरण योजना के अंतर्गत यह पहल की जा रही है। इसका उद्देश्य मिट्टी से बने कुल्हड़, गिलास जैसे परंपरागत उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

पात्रता और आवेदन प्रक्रियाइस योजना का लाभ केवल उन उद्यमियों को मिलेगा, जिनकी इकाइयां वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के ऋण पर वित्तपोषित/स्थापित की गई हों। इच्छुक उद्यमी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को माटीकला बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmatikalaboard.in व https://upmatikalaboard.in पर जाकर आवेदन करना होगा।ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उसका प्रिंट आउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पथरहिया रोड में जमा करना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पारंपरिक शिल्प को मिलेगा नया जीवनइस योजना के माध्यम से शासन का लक्ष्य पारंपरिक माटीकला उद्योग को तकनीकी संसाधनों से सुसज्जित करना है। ताकि स्थानीय कारीगरों की आमदनी बढ़े और पारंपरिक उत्पादों को बाजार में नई पहचान मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story