सनातन संस्कृति की रक्षक थी देवी अहिल्याबाई: डॉ. सुधाकर आशावादी

सनातन संस्कृति की रक्षक थी देवी अहिल्याबाई: डॉ. सुधाकर आशावादी
WhatsApp Channel Join Now
सनातन संस्कृति की रक्षक थी देवी अहिल्याबाई: डॉ. सुधाकर आशावादी


सनातन संस्कृति की रक्षक थी देवी अहिल्याबाई: डॉ. सुधाकर आशावादी


मेरठ, 01 जून (हि.स.)। संस्कार भारती के पदाधिकारी डॉ. सुधाकर आशावादी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर सनातन संस्कृति की रक्षक थी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कार्य किया।

देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पत्रकारिता स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। अहिल्या बाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं संस्कार भारती के ध्येय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य वक्ता डॉ. सुधाकर आशावादी ने कहा कि न्याय की देवी अहिल्या बाई होल्कर भगवान शिवजी की परम भक्त, कुशल प्रशासक और सनातन संस्कृति की रक्षक थी। सहायक प्रोफेसर डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर ने भारतीय सनातन, धर्म व संस्कृति के उत्थान के लिए मंदिरों, नदियों पर घाटों, यात्रियों की सुविधार्थ धर्मशालाएं, प्याऊ का निर्माण कराया। संस्कार भारती मेरठ महानगर की महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल, विभाग संयोजक डॉ. शीलवर्धन, मितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story