किसी भी राज्य में जाएं, वहां की धड़कन काशी की धड़कन से मिलती है: आरएन रवि
- तमिलनाडु के राज्यपाल ने काशी तमिल संगमम में संस्कृत अनुवाद पुस्तक का किया विमोचन
वाराणसी, 24 दिसंबर(हि.स.)। काशी-तमिल संगमम 2 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सातवीं निशा में रविवार की शाम तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल हुए।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज एवं दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तंजावूर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नमोघाट पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के बीच में बतौर मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इन किताबों के नाम हैं तिरुप्पुदई मरुधूर ओवियंगल प्रजेंस ऑफ एनशिएंट तमिल वर्ड्स इन अदर इंडियन लैंग्वेज और मणिमैगले। तमिलनाडु की इन तीन किताबों का संस्कृत अनुवाद किया गया है। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि काशी-तमिल संगमम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच की उपज है। इसके दूसरे संस्करण के लिए भी प्रधानमंत्री का ह्रदय से अभिनंदन हैं। राज्यपाल ने कहा कि आप जिस राज्य में जाएं वहां की धड़कन में काशी की धड़कन मिलती है। उन्होंने वेदाें के मंत्रों का हवाला देकर कहा कि जब तप और दीक्षा लोक कल्याणकारी इच्छा से परिपूर्ण एक ओजस्वी और बलशाली राष्ट्र का निर्माण होता है। हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषियों ने वैदिक काल में एक ऐसा समावेशी समरसता पूर्ण एक अध्यात्म दिया। जिसे हम सनातन अध्यात्म कहते हैं। पूरी सृष्टि एक परिवार है। जैसे जी 20 का मोटो था वसुधैव कुटुंबकम। ऋषियों की तपस्या से समावेशी संस्कृति का जन्म हुआ। उस संस्कृति ने विविधता से भरे भारत को एक सूत्र में पिरो दिया। हमारी अनेक भाषाएं और वेश भूषा अलग है। खान-पान अलग है लेकिन हमारी धड़कन एक है। इसके पहले कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. पीके जैन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि को अंगवस्त्र प्रदान किया। वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राज्यपाल की धर्मपत्नी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह जिला पुरातत्व अधिकारी सुभाष यादव ने दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।