एनसीआर : हिमांशु मौर्य बने माह नवम्बर के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने मंगलवार को नवम्बर माह के लिए एनसीआर में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 10 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। इसमें हिमांशु मौर्य को सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी घोषित किया गया।
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पुरस्कृत कर्मचारियों में केके योगी लोको पायलट एवं आरके श्रीवास्तव सह लोको पायलट झांसी मण्डल, रविन्द्र एवं नवीन ट्रैक मेन्टेनर पलवल आगरा मण्डल, सतीश एवं हरिशचन्द्र ट्रैक मेन्टेनर कोसीकलां आगरा मण्डल, विवेक कुमार उप निरीक्षक आरपीएफ प्रयागराज मण्डल, बलराम मीना एवं राकेश कुमार ट्रेन मैनेजर टूण्डला प्रयागराज मण्डल तथा हिमांशु मौर्या स्टेशन मास्टर सरायभूपत प्रयागराज मण्डल शामिल रहे। हिमांशु मौर्य को माह नवम्बर, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी’ के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हिमांशु शेखर ने बताया कि 15 नवम्बर, 2023 को हिमांशु मौर्य 16.24 बजे की ड्यूटी में कार्यरत थे तभी 17.26 बजे 02570 के ट्रेन मैनेजर द्वारा वाकी टाकी पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। इन्होंने तुरंत 17ः28 बजे ओएचई ऑफ कराया तथा फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस को सूचित करते हुए जिलाधिकारी व अन्य रेल तथा सिविल अधिकारियों को सूचित किया। इन्होंने कोच को अलग करने में गार्ड एवं लोको पायलट की सहायता की। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाया गया। इस प्रकार इन्होंने त्वरित कार्यवाही कर आग को और गम्भीर होने से बचाया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।