महाप्रबंधक ने स्टेशन डेवलपमेंट मॉनिटरिंग पोर्टल का किया शुभारम्भ

महाप्रबंधक ने स्टेशन डेवलपमेंट मॉनिटरिंग पोर्टल का किया शुभारम्भ


प्रयागराज, 19 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार ने साप्ताहिक संरक्षा एवं समयपालनता समीक्षा बैठक के दौरान स्टेशन डेवलपमेंट मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि यह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन विकास कार्यों की निगरानी के लिए विकसित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर अमृत भारत योजना के तहत 46 स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रगति तस्वीरें और पीपीटी होंगी। इस पोर्टल में उपयोगकर्ता कार्यों के लिए पीपीटी अपलोड कर सकता है और छवियों के साथ प्रगति को अपडेट कर सकता है। इसको सभी विभागों द्वारा देखा जा सकता है। इस पोर्टल के द्वारा प्रगति की ऑनलाइन निगरानी की जा सकती है। यह पोर्टल उत्तर मध्य रेलवे के आई टी सेल द्वारा आंतरिक रूप से विकसित किया गया है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उप महाप्रबंधक अंकुर चंद्रा के नेतृत्व में कार्य कर रही सूचना तकनीक विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आई टी सेल द्वारा द्वारा विकसित इन पोर्टल्स की मदद से ही संरक्षा एवं विकास कार्यों की वास्तविक समय में निगरानी सम्भव हो सकी है। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। जबकि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, मंडल रेल प्रबंधक झांसी और अपर मंडल रेल प्रबंधक आगरा के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story