प्रियंका बनीं माह मार्च की सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

प्रियंका बनीं माह मार्च की सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
WhatsApp Channel Join Now
प्रियंका बनीं माह मार्च की सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी


--महाप्रबन्धक ने 11 रेल कर्मचारियों को दिया संरक्षा पुरस्कार

प्रयागराज, 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक रविन्द्र गोयल ने मंगलवार को मार्च माह में मण्डलों से चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। सूबेदारगंज की महिला कांस्टेबल प्रियंका देवी को सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि जीएम ने प्रयागराज मंडल से राहुल कुमार स्टेशन मास्टर मिर्जापुर, रवि कुमार वर्मा स्टेशन मास्टर कैलहट, सुभाष चन्द्र यादव पॉइंट्समैन पन्हाई व प्रियंका देवी महिला कांस्टेबल सूबेदारगंज तथा झांसी मंडल से दीपक प्रसाद ईएसएम सिग्नल आगासोद व ब्रज नंदन सिंह ट्रेन मैनेजर गुड्स तथा आगरा मंडल से रवि गणेश प्रसाद ट्रैक मेंटेनर भूतेश्वर, पवन कुमार ट्रैक मेंटेनर भूतेश्वर, हनीफ ट्रैक मेंटेनर वृन्दावन रोड, रामेश्वर ट्रैक मेंटेनर भूतेश्वर व पप्पू ट्रैक मेंटेनर पलवल को पुरस्कृत किया।

पीआरओ ने बताया कि गत 18 मार्च को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल प्रियंका देवी ने ड्यूटी के दौरान सूबेदारगंज- उधमपुर एक्सप्रेस में चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में एक महिला यात्री गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में आ गयी। महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींच कर उसकी जान बचायी थी। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story