ट्रेन हादसे के बाद चुनार स्टेशन पहुंचे जीएम और डीआरएम, विभागीय जांच के आदेश
मीरजापुर, 5 नवंबर (हि.स.)। चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार दोपहर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और डीआरएम रजनीश अग्रवाल चुनार स्टेशन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल प्लेटफॉर्म नंबर 4 का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी अधीनस्थ अधिकारियों से ली। उन्होंने प्लेटफार्म, ट्रैक और ऊपरगामी सेतु (ओवरब्रिज) का भी मुआयना किया। जीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि हादसा अत्यंत दुखद है। विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के दौरान यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्टेशन पर रेल अधिकारियों की भारी मौजूदगी रही। रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर तैनात रहे ताकि स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

