39वीं वाहिनी पीएसी के स्थापना दिवस पर दिखी संस्कृति और सेवा-भाव की झलक
मीरजापुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। 39वीं वाहिनी पीएसी के 43वें स्थापना दिवस पर शनिवार को बरौधा स्थित पीएसी ग्राउंड पर संस्कृति और सेवा-भाव की झलक ही नहीं, पीतल नगरी की चमक भी दिखी। दरअसल, मीरजापुर को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। मीरजापुर के पीतल बर्तन की धूम विश्व भर में है।
39वीं वाहिनी पीएसी के 43वें स्थापना दिवस पर पीएसी कैंप में स्टाल लगाए गए थे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर स्टाल का शुभारम्भ किया। स्टालों का अवलोकन भी किया। स्टाल लगाने वाली नौ कंपनियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को जिलाधिकारी ने शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। साथ ही आगे भी ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
स्टालों पर पीतल बर्तन, गुलदस्ता, किचन सामग्री, ऊनी वस्त्र समेत विभिन्न आकर्षक सामान सजाए गए थे। सेनानायक विकास कुमार वैद्य, सहायक सेनानायक परमानंद पांडेय ने शस्त्रागार पर हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान जिला कमांडेंट होमगार्ड विनोद कुमार सिंह, शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।