गोरखपुर महोत्सव : वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म पर फिल्मोत्सव

गोरखपुर महोत्सव : वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म पर फिल्मोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर महोत्सव : वाइल्ड लाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म पर फिल्मोत्सव




गोरखपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। इको टूरिज्म की थीम पर होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव 2024 में लोगों का ध्यान वन्यजीव एवं पर्यावरण की ओर आकृष्ट करने की योजना है। वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए न सिर्फ नुक्कड़ नाटक होगा बल्कि स्थानीय कलाकार भी इस बावत लोगों को जागरूक करेंगे। इधर, गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संयुक्त रूप से ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर आधारित फिल्मोत्सव ‘फिल्म फॉर ह्युमैनिटी’ का आयोजन भी होगा।

फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी श्रृंखला के तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में तीन बार ग्रीन आस्कर अवार्ड से सम्मानित फिल्म निर्माता एवं संरक्षणकर्ता माइक हरगोविंद पाण्डेय की फिल्में प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन के स्टॉल लगेंगे।

कहते हैं प्रभागीय वनाधिकारी

प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बताया कि साल 2022 से पहली बार गोरखपुर महोत्सव में प्रदेश का सबसे बड़ा ‘इको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, इनवायरमेंट एण्ड क्लाइमेटचेंज’ पर फिल्मोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। इस बार भी योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के सभागार में 11, 12 एवं 13 जनवरी को हर दिन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक फिल्मोत्सव व संवाद अयोजन का समय निर्धारित है। इसके अलावा स्टॉल पर वन विभाग और बैंबू मिशन की ओर से तैयार बांस के उत्पाद एवं वन निगम के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। वाइल्ड लाइफ व पक्षियों पर आधारित डाक टिकट का संग्रह भी खास आकर्षण होंगे।

इधर, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका एवं पर्यावरण रत्न से सम्मानित डॉ अनिता अग्रवाल ने लोगों से अपील किया है कि नि:शुल्क होने वाले इस फिल्मों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। दूसरों को भी ऐसे कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story