मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर नगर निगम के 'वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर 2026' का किया विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर नगर निगम के 'वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर 2026' का किया विमोचन


गोरखपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोरखपुर नगर के वार्षिक स्वचछता कैलेंण्डर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, पार्षद, नगर आयुक्त गौरव सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महापाैर ने कहा कि यह कैलेण्डर मात्र तिथियों का संग्रह न होकर नगर निगम की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का एक जीवंत दस्तावेज है, जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्राप्त 5-स्टार रेटिंग और सफाई मित्र सुरक्षित शहर में देश के शीर्ष तीन शहरों में स्थान बनाने जैसी गौरवशाली उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इसमें अर्बन फ्लड मैनेजमेंट, अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और राप्ती नदी के संरक्षण हेतु फाइटोरेमेडिएशन जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ 'वेस्ट टू वंडर' और लिगेसी वेस्ट निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण दिया गया है। इस कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और जन-भागीदारी के माध्यम से गोरखपुर को एक 'आदर्श एवं आधुनिक नगर' के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करना है। यह कैलेंडर स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के थीम स्वच्छता की एक पहल-बढ़ाएं हाथ करें सफाई साथ को जोड़ते हुए आम जनमानस में भी जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story