मुख्यमंत्री योगी ने दी 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी ने दी 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं की सौगात
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी ने दी 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं की सौगात


गोरखपुर, 10 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर नगर निगम की 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनके तैयार होने के बाद गोरखपुर के विकास में और उत्कर्ष दिखेगा।

शिलान्यास हुआ

- राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी एवं टाउनहॉल का नवीनीकरण - लागत 7.05 करोड़ रुपये।

- जल निकासी के लिए नाली और नाला निर्माण - लागत 147.78 करोड़ रुपये।

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क एवं नाली निर्माण - लागत 114.06 करोड़ रुपये।

- अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्य - लागत 56.76 करोड़ रुपये।

- पेयजल आपूर्ति के कार्य - लागत 45.08 करोड़ रुपये।

- तालनदोर में कान्हा गोशाला का निर्माण - लागत 32 करोड़ रुपये।

- एकला बांध पर राप्ती रिवर फ्रंट एवं शहर के डिवाइडरों के ग्रीन बेल्ट का विकास - लागत 21.69 करोड़ रुपये।

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

- इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर - लागत 5.15 करोड़ रुपये।

- सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग कार्य - लागत 2.59 करोड़ रुपये।

- स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन - 12.21 करोड़ रुपये।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story