नशा छोड़कर आप अपनी पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सकते हैं : राज्यपाल

WhatsApp Channel Join Now
नशा छोड़कर आप अपनी पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सकते हैं : राज्यपाल


-आय का अधिक से अधिक हिस्सा बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करें

लखनऊ, 29 सितम्बर (हि. स.)। राजभवन में रविवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नशा मुक्ति के लिए हवन एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समाज के हर वर्ग को नशा छोड़ने और अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने सभी उपस्थित लोगों से जीवन में कभी नशा नहीं करने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा न केवल शरीर को बीमार करता है, बल्कि पूरे परिवार को भी संकट में डाल देता है। उन्हाेंने बच्चों को अच्छी परिवरिश, अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा दिए जाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह माता-पिता का दायित्व है कि किसी भी प्रकार की बुरी आदतों में यदि लिप्त हैं, तो उसे त्याग दें। जिससे बच्चों पर अच्छा प्रभाव पडे़।

उन्होंने कहा कि नशा करने से न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन बिगड़ता है, बल्कि यह आपके पूरे परिवार के जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आज इस हवन कुंड में आप अपने जीवन की सभी बुराइयों को त्यागें और एक स्वस्थ व सकारात्मक जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। नशा छोड़कर आप अपनी पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सकते हैं। उन्होंने सृजित आय को अनुपयोगी चीजें पर खर्च नहीं करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आय का अधिक से अधिक हिस्सा बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करें न कि नशे पर।

इस आयोजन के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और जीवन में स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को अपने जीवन की दिशा बदलने के लिए प्रेरित करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story