गीतांजलि शर्मा का श्रीराम आगमन भजन गृह राज्यमंत्री ने किया लॉन्च

गीतांजलि शर्मा का श्रीराम आगमन भजन गृह राज्यमंत्री ने किया लॉन्च
WhatsApp Channel Join Now
गीतांजलि शर्मा का श्रीराम आगमन भजन गृह राज्यमंत्री ने किया लॉन्च


मथुरा, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली स्थित आवास पर भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा भारत की सुप्रसिद्ध कलाकार व ब्रज की राधा के नाम से प्रसिद्ध गीतांजलि शर्मा का “श्रीराम आगमन” भजन लॉन्च किया गया।

गौरतलब हो कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा विश्व प्रसिद्ध कलाकार गीतांजलि शर्मा के भजन को सुना। भजन की प्रशंसा करते हुए अजय मिश्रा ने कहा कि यह भजन करोड़ों सनातनियों के हृदय तक पहुंचेगा। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि श्रीराम आगमन भजन की लेखिका एवं गायिका गीतांजलि का एक यह एक सार्थक प्रयास है। भजन को गीतांजलि शर्मा और गायत्री शर्मा द्वारा गाया गया है। जबकि इसमें संगीत आर. श्रीधर, फिल्मांकन बीनू राजपूत द्वारा किया गया है। इस भजन में ब्रज की बालिकाओं द्वारा मन मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई है, जिसमें प्रमुख रूप से गार्गी वशिष्ठ, वीनस शर्मा, नेहा त्रिपाठी, भव्या बंसल, प्रिया, लक्षिता, मांडवी, वंशिका, ख्याति, नायशा, अतुल्या, तन्वी, एंजल, अमंदीता, जो की कलावृक्ष कथक केंद्र की छात्राएं हैं, ने भाग लिया।

विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा ने कहा कि श्रीराम आगमन भजन सिर्फ एक भजन नहीं बल्की करोड़ों राम भक्तों अविरल भावना है। उन्होंने कहा कि इस भजन के माध्यम से 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में एक छोटा सा पुष्प मेरे समस्त ब्रजवासियों की तरफ से है।

गीतांजलि शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण की अनन्य उपासक होने के साथ वो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होंने कहा कि इस युग में जन्म लेने से मरण तक श्रीराम ही धरती पर उपस्थित सभी प्राणियों के तारण हार हैं।

इस मौके पर भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने श्रीराम आगमन भजन के पोस्टर का अनावरण किया। गृह मंत्री ने कहा कि 22 तारीख को श्रीराम के आगमन प्राण प्रतिष्ठा से सनातन युग का आरंभ होगा। गीतांजलि शर्मा के साथ गायिका गायत्री शर्मा भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story