जीआईएस सर्वे और पैमाइश के नाम पर मनमानी करने वाले टैक्स इंस्पेक्टों पर बैठाई गई जांच

WhatsApp Channel Join Now
जीआईएस सर्वे और पैमाइश के नाम पर मनमानी करने वाले टैक्स इंस्पेक्टों पर बैठाई गई जांच


मुरादाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। जीआईएस सर्वे और पैमाइश के नाम पर मनमानी करने वाले टैक्स इंस्पेक्टरों पर अब सख्ती दिखाई गई है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

लघु उद्योग भारती के बैनरतले स्थानीय निर्यातकों ने पैमाइश और जीआईएस सर्वे के नाम पर टैक्स इंस्पेक्टरों की मनमानी की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार से की थी। मामला संज्ञान में आने पर अब इस मामले पर जांच का निर्देश दे दिए है। जांच में दोषी मिलने पर टैक्स इंस्पेक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह जांच नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की ओर से बैठाई गई है।

सभी इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चाहे निर्यातक हों या फिर आम नागरिक किसी को भी जबरन परेशान करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि टैक्स को लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशान करता है तो वह सीयूजी नंबर पर सीधे उनसे शिकायत कर सकता है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story