मणिकर्णिका : देश के नाम मैराथन में तरुणियों ने लिया हिस्सा

मणिकर्णिका : देश के नाम मैराथन में तरुणियों ने लिया हिस्सा
WhatsApp Channel Join Now
मणिकर्णिका : देश के नाम मैराथन में तरुणियों ने लिया हिस्सा


मणिकर्णिका : देश के नाम मैराथन में तरुणियों ने लिया हिस्सा


लखनऊ,19 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति के तरुणी विभाग की ओर से रविवार को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिन के उपलक्ष में 1090 चौराहे से देश के नाम एक मैराथन का आयोजन किया गया। तरुणियों के मध्य महारानी लक्ष्मीबाई की प्रेरणा का राष्ट्र के प्रति आचार विचार व्यवहार का संचार हो सके, इसलिए इस मैराथन का आयोजन किया गया। 1090 चौराहे से शुरू हुए मैराथन में 100 तरुणियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शैल कुमारी थीं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में समृद्धि थीं, जो सीएमएस विशाल खण्ड गोमती नगर में कक्षा 11 की छात्रा हैं। इन्होंने कक्षा 10 में आई सी एस सी बोर्ड की परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त कर भारत में 8वां स्थान प्राप्त किया था। इसी के साथ मुक्ता बब्बर जो वर्तमान में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग में स्पोर्ट्स अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, उपस्थित रहीं ।

कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र प्रचारिका कुमारी शशी, मिथलेश सिंह, निधि प्रमुख अवध प्रांत, राष्ट्र सेविका समिति एवं राष्ट्र सेविका समिति के तरुणी विभाग टोली की समस्त सेविकाएं उपस्थित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story