छात्राओं ने स्वनिर्मित रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
छात्राओं ने स्वनिर्मित रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प


छात्राओं ने स्वनिर्मित रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प


छात्राओं ने स्वनिर्मित रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प


छात्राओं ने स्वनिर्मित रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प


सुल्तानपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। नगर में स्थित रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया। छात्राओं ने स्वनिर्मित रक्षा सूत्र एक दूसरे के हाथों मे बांध कर सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की प्रमुख कुसुम श्रीवास्तव व कंचन सिंह ने छात्राओं द्वारा भाषण, गीत एवं रक्षाबंधन प्रतियोगिता काे कराया।

बाल वर्ग में कक्षा आठ की कीर्ति वर्मा प्रथम स्थान, रिशा साहू, श्रेया साहू द्वितीय स्थान व अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में आराध्या साहू प्रथम स्थान, जानवी पांडे द्वितीय स्थान व शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में श्रेया शुक्ला प्रथम स्थान, अंजू शुक्ला व राधा सिंह द्वितीय स्थान, शगुन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुसुम श्रीवास्तव ने छात्राओं को रक्षाबंधन के बारे में पौराणिक कथाओं के माध्यम से विस्तार से वर्णन किया।

छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर पुलिस कर्मियों के हाथों में राखी बांधी एवं आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने समस्त छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story