काशी तमिल संगमम में रामनगर की छात्राओं ने सीखी तमिल, एनसीसी कैडेट्स को अनोखा अनुभव

WhatsApp Channel Join Now
काशी तमिल संगमम में रामनगर की छात्राओं ने सीखी तमिल, एनसीसी कैडेट्स को अनोखा अनुभव


काशी तमिल संगमम में रामनगर की छात्राओं ने सीखी तमिल, एनसीसी कैडेट्स को अनोखा अनुभव


—छात्राओं ने तमिल भाषा के कुछ महत्वपूर्ण शब्द एवं वाक्यों का पूरे उत्साह के साथ किया अभ्यास

वाराणसी, 09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में मंगलवार को नमोघाट पर आयोजित विशेष सांस्कृतिक–शैक्षिक कार्यक्रम में रामनगर की छात्राओं ने पूरे उत्साह से तमिल सीखी। कार्यक्रम में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने भाषा के सीखने की ललक दिखाई। कार्यक्रम में तमिलनाडु से आए प्रतिनिधियों और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट ने तमिल भाषा के कुछ महत्वपूर्ण शब्द एवं वाक्यों का अभ्यास किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने गर्व के साथ कहा कि यह अनुभव उनके लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। एक छात्रा ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि आज हमने तमिल भाषा को नजदीक से सीखा और यह समझा कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति को जोड़ने वाली कड़ी भी है। इस कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस करने का अवसर दिया। उत्तर भारत की धरती पर दक्षिण भारत की भाषा और संस्कृति को सीखना उनके लिए गर्व की बात है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्रालय के इस प्रयास के आभारी हैं। की काशी तमिल संगमम् के माध्यम से हमें यह तमिल भाषा सीखने का मौका मिला ।

अन्य छात्रों ने कहा कि यह आयोजन 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करता है। यह अनुभव हमें सिखाता है कि हमारी विविधता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, और हमें राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोती है। छात्रों ने तमिल भाषा सीखने के साथ–साथ तमिल संस्कृति, साहित्य और पारंपरिक मान्यताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने 'वणक्कम काशी' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए और संकल्प लिया कि वे इस अनुभव को अपने साथियों के बीच साझा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story