मिशन शक्ति से बालिकाएं व महिलाएं होंगी सशक्त, किया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
मिशन शक्ति से बालिकाएं व महिलाएं होंगी सशक्त, किया जागरूक


मीरजापुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के तहत पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने रविवार को बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा, गुड टच एवं बैड टच व उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जागरूक किया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930 की उपयोगिता सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों के बारे में चर्चा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और पंपलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story