प्रेमिका ने दोनों पैरों से दिव्यांग प्रेमी से की शादी 

WhatsApp Channel Join Now
प्रेमिका ने दोनों पैरों से दिव्यांग प्रेमी से की शादी 


-सात साल पुरानी प्रेम कहानी ने लिया नया मोड़

- पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा

हमीरपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। जिले में एक अनोखी शादी का वीडियो सोमवार को तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में एक दिव्यांग अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा रहा है। प्रेमिका के संग सात फेरे लेने वाला यह दिव्यांग सात साल पहले ट्रेन के आगे कूदकर अपने दोनों पैर गवां चुका है। उसके खिलाफ थाना में युवती को अगवा करने का मामला भी दर्ज है। शादी के बाद पुलिस ने विवाहित जाेड़े को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बिंवार कस्बे में रहने वाले सुशील कुमार और कल्पना की सात साल पुरानी प्रेम कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। कस्बे के सुशील कुमार और कल्पना का वर्ष 2017 से विद्यालय से प्रेम शुरू हुआ था। इन दोनों की प्रेम कहानी परिजनों को नागवार गुजरी। परिजनों की जिद पर कल्पना की पढ़ाई बीच में छूट गई और तो और परिजनों ने घर से भी बाहर निकलना बंद करा दिया था। इससे सुशील ने खौफनाक कदम उठाते मौदहा क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूद गया। उसके दोनों पैर कट गए। लम्बे समय तक इलाज के बाद ये ठीक हो गया, लेकिन घटना में वे अपने दोनों पैर गंवा चुका था।

दिव्यांग होने के बाद भी अपनी प्रेमिका का पीछा नहीं छोड़ा और कस्बे में ही एक दुकान खोली। वहां पर मिलने के लिए उसकी प्रेमिका भी आती थी। परिजनों के विरोध से परेशान होकर कल्पना और सुशील घर से भाग गए। घर वाले दोनों की तलाश करते रहे लेकिन कही कोई पता नहीं चल सका। पिछले दिनों मंदिर में पहुंचकर दोनों ने शादी कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशील ने जमीन पर बैठकर ही प्रेमिका की मांग पर सिंदूर भरा। सोशल मीडिया में शादी का वायरल होने के बाद कल्पना के परिजनों के होश उड़ गए।

कल्पना के पिता ने बिंवार थाने में बेटी के अपहरण का मामला दिव्यांग सुशील के खिलाफ दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। थाने में कल्पना ने साफ शब्दों में कहा कि वह सुशील के साथ ही रहना चाहती है और अपनी मर्जी से शादी की है।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि युवती की ने अपनी उम्र चौबीस साल बताई है और अपनी मर्जी से शादी करने का बयान दिया है। इंचार्ज सीओ केके त्रिपाठी ने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश कर बयान कराए जाएंगे। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story