नायब तहसीलदार का धर्मांतरण करा निकाह करने वाली लड़की अंडरग्राउंड

नायब तहसीलदार का धर्मांतरण करा निकाह करने वाली लड़की अंडरग्राउंड
WhatsApp Channel Join Now
नायब तहसीलदार का धर्मांतरण करा निकाह करने वाली लड़की अंडरग्राउंड


मामले का खुलासा के बाद नायब तहसीलदार छुट्टी लेकर भागा

हमीरपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में आशीष गुप्ता से मोहम्मद यूसुफ बने नायब तहसीलदार की मुश्किलें अब बढ़ गई है। चार्ज छिनने के बाद नायब तहसीलदार अपने घर परिजनों के साथ चले गए हैं। वहीं, धर्मांतरण कराकर निकाह करने वाली लड़की और उसका पिता फरार है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। पुलिस ने घर में दस्तक देकर पिता पुत्री के बारे में परिजनों से पूछताछ की है। लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। नायब तहसीलदार का धर्मांतरण कराने के मामले की पुलिस जांच का दायरा भी अब लगातार बढ़ रहा है, जिसमें जल्द ही कई राज सामने आ सकते हैं।

हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात रहे नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता एक मुस्लिम लड़की के प्यार में अपनी नौकरी पर ही दांव लगा बैठे हैं। शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होते हुए भी उन्होंने नौकरी की कोई परवाह तक नहीं की। मौदहा तहसील में करीब चार माह की तैनाती में ऐसा काम कर दिया कि उससे प्रशासन भी हैरान है। जमीनी विवाद सुलझाने गए नायब तहसीलदार ने मुस्लिम लड़की को अपना दिल ही दे बैठे। उसके प्यार में ऐसी दीवानगी उन्हें आज ले डूबी है। मुस्लिम लड़की का दिल जीतने के लिए पहले पड़ोसी से चल रहे एक चबूतरे के विवाद का निपटारा कराया, फिर उसके लिए अपने पद की मर्यादा ही दांव पर लगा दी।

पिछले दिनों मस्जिद में नमाज पढ़ने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मामले की जांच के आदेश दिए गए। जांच में नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के यूसुफ बनने और मुस्लिम लड़की से निकाह कर धर्म बदलने का कथित मामला सामने आया तो अधिकारी भी भौचक्के रह गए।

यह मामला सुर्खियों में आने के बाद नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता ने हमीरपुर आकर पति का जबरन निकाह कराने और धर्मांतरण कराने में मौलवी, मुस्लिम लड़की और उसके पिता समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में पांच नामजद और पांच अज्ञात लोग शामिल है।

निकाह करने वाली लड़की के पिता समेत कई आरोपी भी फरार

सदर कोतवाली में नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होते ही निकाह करने वाली लड़की और उसका पिता घर से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मस्जिद के दो मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी पुलिस से लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं। इस मामले को लेकर एसपी का कहना है कि जल्द ही फरार सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। इसके लिए पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगी है।

मामले का खुलासा के बाद नायब तहसीलदार छुट्टी लेकर भागा

मुस्लिम लड़की के लिए धर्म बदलने वाले नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का मामला सामने आने के बाद बुरी तरह से फंस गए हैं। जांच में भी वह दोषी पाए गए हैं। सभी चार्ज छीनने के बाद उन्हें हमीरपुर स्थित कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही कठोर कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति लेटर भी भेजा जा चुका है। हमीरपुर के एडीएम अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद नायब तहसीलदार तीन दिन की छुट्टी लेकर कानपुर स्थित अपने घर चले गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story