कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में छात्राएं सड़क पर, प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में छात्राएं सड़क पर, प्रदर्शन


कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में छात्राएं सड़क पर, प्रदर्शन


—घटना के विरोध में बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी,मंडलीय अस्पताल में भी चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी,17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में शनिवार को यहां छात्राएं भी सड़क पर उतर आईं। मैदागिन बुलानाला स्थित अग्रसेन कन्या पीजी काॅलेज की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ प्रदर्शन कर बलात्कारी को फांसी देने की मांग की। छात्राओं ने हस्तलिखित तख्तियां लहराते हुए कहा कि न्याय के लिए आरोपित को फांसी देना अनिवार्य है। महिलाओं के खिलाफ अन्याय रूकना चाहिए।

उधर, कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर बीएचयू सरसुंदर लाल चिकित्सालय में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल लगातार पांचवें दिन जारी रही। अस्पताल के लगभग एक हजार रेजिडेंट सुबह से ही कोलकाता की घटना को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हड़ताल से ओपीडी, सर्जरी और वार्डों की व्यवस्था के साथ इमरजेंसी सेवा भी प्रभावित है। इमरजेंसी और ओपीडी में मरीज दर्द से बेहाल हैं। कई मरीजों ने हड़ताल को लम्बा खिंचता देख निजी अस्पतालों का सहारा लिया।

इसके पहले शुक्रवार देर शाम रेजिडेंटों ने अपने बांहों पर काली पट्टी बांधकर कैंडिल मार्च किया। हड़ताल को आल इंडिया फेडरेशन आफ डॉक्टर एसोसिएशन के साथ सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक भी समर्थन दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story