अज्ञात कार की चपेट में आने से छात्रा की मौत

अज्ञात कार की चपेट में आने से छात्रा की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात कार की चपेट में आने से छात्रा की मौत


जौनपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात कार की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई है।

परियावा गांव निवासी राम आसरे की पुत्री आरती(20) शुक्रवार दोपहर दो बजे अपनी साइकिल से सहेलियों के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। छात्रा जैसे ही नेशनल हाईवे लखनऊ-वाराणसी पर पहुंची उसी समय पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर जुटी हुई भीड़ ने इस दुर्घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दिया। परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story