भैंस बांधने गई युवती की तालाब में डूबने से मौत

भैंस बांधने गई युवती की तालाब में डूबने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
भैंस बांधने गई युवती की तालाब में डूबने से मौत


फिरोजाबाद, 03 मई (हि.स.)। रामगढ़ थानाक्षेत्र में शुक्रवार को पैर फिसलने से एक युवती की तालाब में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

रामगढ़ क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी रामगोपाल का मकान तालाब के किनारे है। शुक्रवार को उनकी पुत्री कमलेश बघेल (18) भैंस बांधने के लिए तालाब के किनारे गई थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब की गहराई में चली गई। बेटी की आवाज सुनकर परिजन व आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और कमलेश को निकालने का प्रयास करने लगे। जब तक वह उसे निकाल पाते, युवती ने दम तोड़ दिया। जिंदा होने की आस में परिजन उसे तत्काल तालाब से निकालकर चिकित्सक के पास ले गये, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि युवती की तालाब में डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है। परिजनों ने इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story