किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, घटना का कारण अज्ञात

WhatsApp Channel Join Now

बांदा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जनपद बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांडा सानी में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्राम सांडा सानी निवासी रामचंद्र वर्मा की 17 वर्षीय पुत्री आरती ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के अंदर सीढ़ी के सहारे चढ़कर बांस में दुपट्टा बांधकर फंदा बनाया और गले में डालकर आत्मघाती कदम उठा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका के पिता रामचंद्र वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आरती ने खाना बनाकर पूरे परिवार को खिलाया था। इसके बाद वह और उनकी पत्नी प्रेम कली रिश्तेदारी में चले गए, जबकि उनका 19 वर्षीय पुत्र अंकित खेत जुताई के लिए चला गया था। घर में उस समय दादी गोल्हरी (70) और दो छोटी बहनें नीतू (11) व रीना (8) मौजूद थीं। आरती ने दोनों छोटी बहनों को कुछ रुपये देकर दुकान भेज दिया। जब दोनों बहनें वापस लौटीं तो घर का दरवाजा बंद मिला। उन्होंने काफी देर तक आरती को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने किसी के मोबाइल से भाई अंकित को सूचना दी। अंकित मौके पर पहुंचा और कुछ ईंटें हटाकर घर के अंदर कूदा, जहां उसने आरती को फंदे से लटका हुआ पाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक रामधार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बांदा भेज दिया गया है।

मृतका के पिता रामचंद्र वर्मा ने भी आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि घर की दीवारें तो खड़ी थीं, लेकिन छत नहीं पड़ी थी। ऊपर बांस बांधकर पन्नी डाली गई थी, उसी बांस में दुपट्टा बांधकर आरती ने फांसी लगाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story