किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
औरैया, 06 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मल्होसी में शनिवार को एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मृतका की पहचान राधेश्याम दोहरे की पुत्री कीर्ति (17) के रूप में हुई है। किशोरी ने शनिवार दोपहर अपने घर के अंदर छत के पंखे में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर परिवार से घटना के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी कुछ बता नहीं पा रहा हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता राधेश्याम राजमिस्त्री है। भाई केरल में नौकरी करता है और बड़ी बहन सपना की शादी हो चुकी है। कीर्ति अपनी मां राधा देवी के साथ घर के काम में हाथ बटाती थी। खुदकुशी की वजह प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश व पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

