दीवार गिरने से हैंडपम्प पर नहा रही बालिका की मौत, दो बहनें गम्भीर
मीरजापुर, 21 जुलाई (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में दीवार गिरने से हैंडपंप पर नहा रही 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जबकि दो बहनें घायल हो गई। पुलिस बालिका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में अपने घर के पास स्थित हैंडपंप पर आस्था (12) अपनी चचेरी बहन चंदा (17) और अंजली (14) के साथ नहा रही थीं। हैंडपंप के पास एक मकान की दीवार उन पर गिर गई। जिसके तीनों मकान के मलबे के नीचे दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से तीनों को बाहर निकाला गया। परिजन तीनों को भदोही के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने आस्था को मृत घोषित कर दिया। जबकि चंदा व अंजली का इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी चील्ह रीता यादव ने बताया कि आस्था के पिता लल्लन यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।