घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान : डा. अनुराग अग्रवाल

घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान : डा. अनुराग अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान : डा. अनुराग अग्रवाल










मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। कासमास हास्पिटल मुरादाबाद के वरिष्ठ घुटना प्रत्यारोपण सर्जन डा. अनुराग अग्रवाल ने रविवार को रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

प्रेस वार्ता में डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कासमास अस्पताल मुरादाबाद द्वारा टियर 2 और टियर 3 शहरों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया हैं। कासमास अस्पताल मुरादाबाद ने सबसे अलग पहला सेंटर फार एक्सीलेंस ‘रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट’ अत्याधुनिक तकनीक का अनावरण किया हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में पहली बार विश्व की अत्याधुनिक तकनीक रोबोटिक के द्वारा पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण एवं आंशिक घुटना प्रत्यारोपण का शुभारम्भ किया जा रहा हैं।

डा. अनुराग अग्रवाल ने आगे कहा कि घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक वरदान है रोबोटिक सर्जरी एक नयी इनोवेशन है जिसने आर्थाेपेडिक्स के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव किया है यह किसी भी मानवीय त्रुटि को दूर करता है। रोबोटिक उपकरण काम काज में किसी भी नुक्सान या गलती के बारे में आशंका को गलत साबित करता हैं।

उन्होंने कहा कि रोबोटिक प्रणाली को सर्जन की मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि ना केवल रोगी की शारीरिक रचना (एनाटोमी) के आधार पर सर्जरी की योजना बनाई जा सके, बल्कि कंप्यूटर एवं रोबोट की सहायता से के संयोजन का उपयोग करके पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण को पोजीशन भी किया जा सके।

इस मौके पर डायरेक्टर डा. संजय गुप्ता, डा. राकेश कुमार, डा. अखिल अग्रवाल एवं हास्पिटल के समस्त कंसल्टेंट एवं स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story