विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


मऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाई गई। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं, जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें बहुत तकलीफ हुई, यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीय लचीलेपन की शक्ति को दर्शाता है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, ये दिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में मनाया जाता है। आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 की तारीख को देश के इतिहास में आंसुओं से लिखी गई। यही वह दिन था, जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया। इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये, बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग करके पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना।

विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर देश के बंटवारे के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखा गया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन सहित मदरसे के अध्यापक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story