गाजियाबाद बार एसोसिएशन के राकेश कैली अध्यक्ष व स्नेह त्यागी सचिव निर्वाचित


गाजियाबाद, 27 मई (हि.स.)। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में राकेश कैली अध्यक्ष व स्नेह त्यागी सचिव निर्वाचित हुए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर शमा खान निर्वाचित हुए जबकि सह सचिव पुस्तकालय पद पर राहुल कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर पूनम शर्मा तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मृदुला राय त्यागी चुनी गई।
राकेश त्यागी कैली इस बार पांचवी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जबकि त्यागी पहली बार सचिव निर्वाचित हुए। राकेश कैली ने जीतने के बाद कहा कि वह हमेशा से अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए लड़ते आए हैं और नए कार्यकाल में भी अधिवक्ताओं के अधिकार दिलाने के लिए लड़ेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान कराएंगे । स्नेह त्यागी ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जो वायदे अधिवक्ता साथियों के सामने किए हैं उनको पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।