गाजियाबाद में कार से दस लाख रुपये बरामद

गाजियाबाद में कार से दस लाख रुपये बरामद
WhatsApp Channel Join Now
गाजियाबाद में कार से दस लाख रुपये बरामद


गाजियाबाद,15 अप्रैल (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में साहिबाबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से दस लाख रुपये बरामद किये हैं। इन रुपये का ब्यौरा नहीं मिलने पर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पटेल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार की देर रात में थाना साहिबाबाद पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान कार से बिहार निवासी विश्वास जायसवाल और उसके साथी को दबोचा गया है। तलाशी के दौरान कार से दस लाख रुपये नकद बरामद हुआ है। दोनों व्यक्तियों से पूछने पर बरामद रुपयो के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /दीपक /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story