घरों में हुआ दशहरा पूजन, बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर कानों पर लगाए नोरते

WhatsApp Channel Join Now
घरों में हुआ दशहरा पूजन, बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर कानों पर लगाए नोरते










मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद में मंगलवार को विजयादशमी पर्व पर घरों में विधि विधान से दशहरा पूजन किया गया। भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पूजन किया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक किया, कानों पर नोरते रखकर और मिष्ठान खिलाकर लंबी उम्र और घर-परिवार की समृद्धि की कामना की। काफी लोगों ने विजयादशमी की पूजा का अभिजित मुहूर्त सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:28 बजे के बीच की।

श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार मुरादाबाद के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दशहरा का त्योहार आज हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

पंडित सुरेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि आश्विन शुक्ल दशमी को श्रवण नक्षत्र में विजयदशमी पर्व मनाया जाता है। विजय दशमी का त्योहार वर्षा ऋतु की समाप्ति तथा शरद के आरंभ का सूचक है। दुर्गा-विसर्जन, अपराजिता पूजन, विजय- तप्रयाग, शमी पूजन तथा नवरात्र पारण इस पर्व के महान कर्म हैं। इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा और कलश विसर्जन के साथ ही रावण दहन का भी विधान है। उन्होंने पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story