गन्ने के खेत में मिला घर से लापता हुए युवक का शव

गन्ने के खेत में मिला घर से लापता हुए युवक का शव
WhatsApp Channel Join Now
गन्ने के खेत में मिला घर से लापता हुए युवक का शव


बरेली, 6 फरवरी (हि.स.) । घर सें लापता हुए युवक का शव गन्ने के खेत में मिला युवक के गले पर मफलर कसा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया था।

फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी आजाद (17) का शव मंगलवार को एक खेत में मिला है। वह कल शाम 4 बजे से घर से लापता था। पोस्टमार्टम हाउस पर उसके रिश्तेदार मुहम्मद उमर ने बताया कि वह जैकेट फैक्ट्री में काम करता था। पड़ोसी कल्लू की बहन ने एक माह पहले घर वालों की बिना मर्जी के गांव के प्रेमी से शादी कर ली थी। कल्लू की बहन से शादी करने वाले युवक के साथ आजाद की दोस्ती थी। इस बात से कल्लू खफा हो गया। वह रंजिश मानने लगा। कल्लू आजाद को सोमवार शाम चार बजे खेत पर ले जाने की बात कहकर साथ ले गया। इसके बाद आजाद घर नहीं लौटा। रात में परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार दोपहर शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसका गला मफलर से कसा हुआ था। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने बेटे के दोस्त पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

इंस्पेक्टर फरीदपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टता में युवक की हत्या की गईं हैं। परिजनों ने तहरीर दी है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story