घाटों पर गंदगी से बिफरे छठ पूजा समिति के अध्यक्ष, धरना की दी धमकी
कानपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह पर्व बिहार एवं पूर्वांचल के लोकसंस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। यह पंच दिवसीय पर्व होता है। इस क्षेत्र के लोगों की कानपुर में भारी संख्या में तादाद है। इसको लेकर हर वर्ष नगर निगम तैयारियां करता है, लेकिन अबकी बार तैयारियों में लचर व्यवस्था है। इसको लेकर केन्द्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने कहा कि अगर जल्द व्यवस्थाएं सही नहीं होती तो धरना देने को विवश होंगे।
केन्द्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने बताया कि घाटों पर गंदगी की समस्या को लेकर पूर्वांचल, बिहार के लोग मेरे आवास पर आए। नौ नवम्बर को मेरी माता जी का देहांत हो गया था। अग्निदाह देने के कारण मैं बाहर निकल नहीं पा रहा हूं। गहमरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। बर्रा आठ कारगिल पेट्रोल पंप के पास कृत्रिम अस्थाई तालाब, नौरैया खेड़ा, आवास विकास, दबौली, दबौली बेस्ट, साकेत नगर, रतनपुर सहित कुछ अन्य घाटों की अभी सफाई नहीं हो पाई।
छठ पर्व नजदीक है लेकिन व्यवस्था सही नहीं होने पर पूर्वांचल और बिहार के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि छठ कैसे मनाएंगे। इतनी भीषण गंदगी पर गहमरी ने कहा कि हमें 10 दिन निकलना नहीं है फिर भी छठी माई के घाटों की सफाई लाइटिंग रोड की पेज वर्किंग जल्द चालू नहीं किया गया तो छठ पूजा घाटों की सफाई को लेकर धरना देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।