जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन : सूर्य प्रताप शाही

जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन : सूर्य प्रताप शाही
WhatsApp Channel Join Now
जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन : सूर्य प्रताप शाही


जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन : सूर्य प्रताप शाही


सबके प्रयास से सबका विकास ही भाजपा का मंत्र : शशांक

देवरिया , 07 मई ( हि. स. ) । इस बार के लोक सभा चुनाव में पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । जिसका कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व और पूरे होते वादे । उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पथरदेवा विधानसभा के मुजुरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आज कही ।

उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है, हमारा देश बहुत तेजी के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अराजकता और गुंडागर्दी पर लगाम लगाया गया है । सदियों की प्रतीक्षा के बाद करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं । जनता में अति उत्साह है ।

सभा को सम्बोधित करते हुए देवरिया लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के वजह से और सबके प्रयास से सबका विकास की नीति के वजह से है ।

उन्होंने कहा कि सघन जनसंपर्क और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिल कर किस प्रकार अधिक से अधिक मतदान कराया जाए । इस बात की चिंता हमारे सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी कर रहे हैं । पार्टी के हर कार्यकर्ता गांव - गांव और घर -घर जाकर लाभार्थियों से संवाद करें । लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के प्रति जागरूकता लाकर प्रत्येक मतदाता की उपस्थिति सुनिश्चित करें ।

उन्होंने कहा कि पिछले दो चरणों के चुनावों में पूर्व की अपेक्षा मत प्रतिशत में कमी आई है । इस नाते हम लोगों का यह दायित्व है कि राष्ट्र हित में हर मतदाता को उसके वोट की कीमत बताएं । उन्होंने कहा कि आप सबके प्रयास से एक नए देवरिया का निर्माण संभव हो सकेगा ।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र प्रताप राव, ब्लाक प्रमुख रामशीष गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जीवन पति त्रिपाठी, अवधेश सिंह, अंबुज शाही उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story