चकबंदी से सम्बंधित मामलों का समये से निस्तारण कराएं : जिलाधिकारी


हरदोई, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने शनिवार को अपने आदेश में कहा है कि चकबंदी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। पैमाइश की प्रक्रिया तय समय सीमा के अंदर पूरी की जाए।
शाहाबाद तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। कहोरा गांव की शिवरानी उर्फ़ संतोष कुमारी ने शिकायत की, कि उसने पांच वर्ष पूर्व एक जमीन वेद प्रकाश से खरीदी थी। पांच वर्ष बाद विक्रेता ने उसी जमीन पर स्टेट बैंक शाहाबाद से ऋण ले लिया और उसकी जमीन बंधक हो गयी। जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम, सम्बंधित थाना इंचार्ज व लेखपाल को बैंक भेजा तथा पूरे मामले की जानकारी कर मामले का नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बैंक से वापस आकर जानकारी दी कि लोन 2014 में लिया गया था लेकिन इसे जब ऑनलाइन किया गया तब तक जमीन बिक चुकी थी। वेद प्रकाश के विरुद्ध वसूली के लिए आरसी जारी की गयी है। इस सम्बन्ध में पुलिस जांच के भी निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में अधिकांश मामले में राजस्व और चकबंदी से जुड़े आए। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने आदेश में कहा कि वरासत व अंश निर्धारण के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग व पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कराए। अवैध कब्जे के मामले को अधिकारी संज्ञान में लें।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना