सीएसजेएमयू में बीपीए में पाएं सीधा प्रवेश

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू में बीपीए में पाएं सीधा प्रवेश


कानपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। एन.ई.पी. लागू होने से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) बीपीए में सीधे प्रवेश देने जा रहा है। इसके लिए इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है। इस प्रकार अब संगीत विषय में सीधा प्रवेश के साथ ही संगीत बैंड, स्टूडियो इत्यादि विभिन्न श्रेष्ठ माध्यमों से बहुगुणी प्रतिभा निखार का सुयोग्य अवसर है।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कैम्पस स्थित स्कूल ऑफ क्रिएटिव एण्ड परफॉर्मिंग आर्ट के संगीत विभाग के अंतर्गत संचालित बी.पी.ए. बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट में संगीत (गायन, कथक, तबला एवं थिएटर) जहां एक ओर बारहवीं पास छात्र छात्रायें सीधा प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर स्नातक (ग्रैजुएट) पास छात्र छात्रायें एम.ए. (गायन, तबला, सितार) अथवा एम.पी.ए. (कथक, थिएटर) में सीधा प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि एन.ई.पी. के लागू होने से ही अब यह संभव हो पा रहा है कि संबंधित विषय के बिना किसी पूर्व प्रशिक्षण के ही सीधा प्रवेश प्रदान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story