वाराणसी में दशहरा के पूर्व सभी स्ट्रीट लाइट ठीक कराएं: एके शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में दशहरा के पूर्व सभी स्ट्रीट लाइट ठीक कराएं: एके शर्मा


—नगर विकास मंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया वर्चुअल समीक्षा बैठक

वाराणसी,04 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा और दीपावली पर्व पर वाराणसी शहर में साफ—सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर विकास मंत्री ने शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य सभी लाइटों को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ई0ईएस0एल0 के खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर विशेष दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कम्पनी के उच्च अधिकारी नगर में शीघ्र भ्रमण कर निर्णय ले कि किन कारणों से खराब लाइटों के मरम्मत में विलम्ब की स्थिति पैदा हो रही है। मंत्री ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देशित किया कि आगामी दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीवाली पर्वो पर नगर की सफाई व्यवस्था उत्कृष्ट की जाय। तथा नियमित रूप से सभी स्थानों पर कूड़े का उठान किया जाय। नव विस्तारित क्षेत्रों में सड़क निर्माण की प्रगति के बारे जानकारी मांगी। इस पर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सुझाव दिया कि सीवर एवं पेयजल लाईन के डालने के बाद सड़क बनायी जाय तो सड़कें काफी दिन तक खराब नही होगी। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, निदेशक स्थानीय निकाय अनुज झा सहित नगर निगम के अफसर मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story