वीरों के बलिदान से पीढ़ियां सदियों तक प्रेरणा लेती रहेंगी : अनुपम मिश्रा
लखनऊ, 09 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह के अवसर पर काकोरी स्मारक/मंदिर पर पहुंच कर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र आबो-हवा में सांस ले रहे हैं, वह इन्हीं मां भारती के वीर सपूतों की वजह से संभव है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले का हार समझकर अपना बलिदान दिया। वीरों के बलिदान से आने वाली पीढ़ियां सदियों तक प्रेरणा लेती रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।