सभी योग्य शिक्षकों को शोध करने की सुविधा मिले, इविवि को सीजीएचएस से जोड़ा जाये : ऑक्टा

WhatsApp Channel Join Now
सभी योग्य शिक्षकों को शोध करने की सुविधा मिले, इविवि को सीजीएचएस से जोड़ा जाये : ऑक्टा


प्रयागराज, 07 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) की सामान्य सभा बैठक सीएमपी महाविद्यालय में ऑक्टा अध्यक्ष डॉ उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी योग्य शिक्षकों को शोध करने की सुविधा एव इविवि को सीजीएचएस से जोड़ने सहित अन्य कई मुद्दों पर सदस्यों ने चर्चा की और आगे की रणनीति तय की गई।

डॉ उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति, कई वर्षों से रुके पदोन्नति के एरियर, पीएचडी इंक्रीमेंट का एरियर, इंक्रीमेंट का गलत फिक्सेशन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय सीजीएचएस स्कीम के तहत अपर्याप्त चिकित्सा सुविधायें, पुरानी पेंशन स्कीम, महाविद्यालय के शोध छात्रों के स्कॉलरशिप, ऑक्टा के वार्षिक बजट आदि महत्वपूर्ण विषय हैं। सदस्यों ने मांग किया कि संघटक महाविद्यालयों के सभी योग्य शिक्षकों को शोध करने की सुविधा मिलनी चाहिए। इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई कि विश्वविद्यालय के कुछ विभाग जानबूझकर योग्य छात्रों को भी क्रेट परीक्षा में क्वालीफाई नहीं कर रहे हैं। जिससे महाविद्यालयों के शिक्षकों को शोध छात्र नहीं मिल पाए।

चिकित्सा सुविधाओं की अपर्याप्तता पर शिक्षकों ने असंतुष्टि व्यक्त करते हुए महाविद्यालयों के लिए अलग से दो डॉक्टर नियुक्त करने, नए डायग्नोस्टिक सेंटर जोड़ने और एयूसीजीएचएस में विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल बनाने की मांग रखी। कुछ सदस्यों ने दिल्ली विश्वविद्यालय की तरह इविवि को भी सीजीएचएस से जोड़ने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में डूटा के अध्यक्ष और शिक्षामंत्री से मिलकर शिक्षा मंत्रालय से इविवि को सीजीएचएस के तहत जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में नई पेंशन स्कीम के विरोध और पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन के लिए भी रणनीति तैयार की गई और निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह महाविद्यालयों के शिक्षक नई पेंशन स्कीम के विरोध के लिए इकट्ठा होंगे, इसका विरोध करेंगे और जरूरत पड़ने पर आगे क्रमिक अनशन पर भी बैठेंगे। एनपीएस के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि जिन महाविद्यालयों में पीएचडी इंक्रीमेंट का एरियर मिला है उसमें से शिक्षकों और नियोक्ता का हिस्सा एनपीएस में जमा नहीं हुआ है।

ऑक्टा अध्यक्ष ने प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के संदर्भ में आशा व्यक्त किया कि दिसम्बर तक सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। संचालन ऑक्टा महासचिव डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने किया। बैठक में पूर्व ऑक्टा अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र पाल सिंह तथा डॉ सुनील कांत मिश्र, संयुक्त सचिव डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ रणधीर सिंह, डॉ संघसेन सिंह, डॉ संजय सिंह, अमित सिंह, डॉ अरविंद मिश्रा, डॉ मार्तंड सिंह, डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ नीलिमा सिंह, डॉ संगीता, डॉ सरोज सिंह, डॉ नीरज सिंह सहित सभी महाविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story