गेहूं खरीद में मुरादाबाद जिला प्रदेश में नंबर एक पर कायम
मुरादाबाद, 1 जून (हि.स.)। गेहूं खरीद के मामले में मुरादाबाद जिला प्रदेश में कई दिनों से नंबर एक के पायदान पर कायम है। मुरादाबाद जिला 45.3 प्रतिशत गेहूं खरीद कर चुका है। प्रदेश में दूसरे स्थान पर 42.94 प्रतिशत की खरीद कर दूसरे स्थान पर हमीरपुर जिला पहुंचा है। शासन से शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार जनपद मुरादाबाद लक्ष्य की तुलना में गेहूं खरीद करने के मामले में एक सप्ताह से प्रथम स्थान पर कायम है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।