गीतकार एलएस तोमर काव्य पुरोधा सम्मान से हुए विभूषित

गीतकार एलएस तोमर काव्य पुरोधा सम्मान से हुए विभूषित
WhatsApp Channel Join Now
गीतकार एलएस तोमर काव्य पुरोधा सम्मान से हुए विभूषित














- हिन्दू जागृति मंच द्वारा संभल में आयोजित राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव में मिला सम्मान

- गीतकार एलएस तोमर को अपेक्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरादाबाद में शिक्षक के पद पर हैं कार्यरत

मुरादाबाद, 23 जून (हि.स.)। हिन्दू जागृति मंच द्वारा संभल में आयोजित राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव में अपेक्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरादाबाद के शिक्षक एवं गीतकार एलएस तोमर को काव्य पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया।

महोत्सव में एलएस तोमर ने सुनाया कि हमेशा ना दुखों की काली रात होगी, चीर कर अंधेरों को सुप्रभात होगी। उन्होंने हिंदी और उर्दू भाषा को बहन बताते हुए कहा कि मैं हिन्दी हूं, मैं हिन्दी हूं , नई पहचान दूंगी तुमको, मेरे पंख ना कतरो, ऊंची उड़ान दूंगी तुमको।

एलएस तोमर ने बताया कि हिन्दू जागृति मंच द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दिल्ली, मुम्बई, राजस्थान , मथुरा , मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, नैनीताल, लखनऊ आदि से वरिष्ठ और जाने माने कवियों ने शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story