जीडीए उपाध्यक्ष ने इंद्रप्रस्थ समाजवादी आवासीय योजना के टावर, कोयल एन्कलेव का औचक निरीक्षण किया

जीडीए उपाध्यक्ष ने इंद्रप्रस्थ समाजवादी आवासीय योजना के टावर, कोयल एन्कलेव का औचक निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
जीडीए उपाध्यक्ष ने इंद्रप्रस्थ समाजवादी आवासीय योजना के टावर, कोयल एन्कलेव का औचक निरीक्षण किया










गाजियाबाद,18 अप्रैल(हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने गुरुवार को इंद्रप्रस्थ समाजवादी आवासीय योजना के टावर, कोयल एन्कलेव में प्राधिकरण के जीएच-9,10,11 एवं 12 टावर्स का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि अनुरक्षण के लिए अनुबंधित फर्म द्वारा जितनी मानव सम्पदा को लगाया जाना चाहिए,वह कार्यरत नहीं है। किसी भी टावर पर सुरक्षा के लिए गनमैन नहीं पाया गया।

इसके अलावा अर्ध कुशल गार्ड, जिसकी संख्या 6 होनी चाहिए, केवल 2 कार्यरत पाए गए। मौके पर अन्य सुविधाएं देने के लिए निर्धारित मानव सम्पदा जैसे प्लम्बर, लिफ्ट ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी आदि भी अनुपस्थित मिले।

इंद्रप्रस्थ योजना में निरीक्षण पर पाया गया कि योजना के परिक्षेत्र में अनावश्यक निर्माण सामग्री डाली गई है। सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। वहां उपस्थित कतिपय निवासी ने यह भी अवगत कराया गया कि पानी की टंकियों की साफ सफ़ाई काफी समय से नहीं हुई है। टावर में सुरक्षा कर्मी उपस्थित था। परंतु प्राधिकरण में किस कर्मचारी व अधिकारी द्वारा इसके पूर्व में निरीक्षण किये गए है। ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं था। सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था नहीं मिली। उपाध्यक्ष ने लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा उक्त के अनुरक्षण के लिए उत्तरदायीं अधिकारियों पर गलत संस्तुति करने लिए जाँच के आदेश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story