गाजीपुर, देवरिया लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का रास्ता देख रहे भाजपा कार्यकर्ता

गाजीपुर, देवरिया लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का रास्ता देख रहे भाजपा कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now
गाजीपुर, देवरिया लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का रास्ता देख रहे भाजपा कार्यकर्ता


लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर दो सूची जारी की है। इसमें गाजीपुर और देवरिया लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं हुए। इसके बाद से दोनों ही लोकसभा सीटों पर जनपद के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार का रास्ता देख रहे हैं।

गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र निवासी भाजपा कार्यकर्ता संजीव राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार आने के बाद अब भाजपा के उम्मीदवार का इंतजार है। हम सभी रास्ता देख रहे हैं। भाजपा की तीसरी सूची आने पर उम्मीद है कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नाम घोषित होगा।

गाजीपुर के भाजपा कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद गाजीपुर में जमकर मुकाबला होगा। भाजपा को गाजीपुर में सीट जिताकर देंगे और इस बार चार सौ पार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे को सच कर दिखाया जायेगा।

देवरिया लोकसभा सीट से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता पुनीत ने कहा कि वर्तमान सांसद के नाम पर संशय बना हुआ है, भाजपा उन्हें फिर से टिकट देती है या उनका टिकट काटकर दूसरा उम्मीदवार देती है। हर स्थिति में भाजपा की ही यहां जीत होगी। हमें सिर्फ अपने दल भाजपा के उम्मीदवार का इंतजार है।

देवरिया के पुराने भाजपा कार्यकर्ता अजय मणि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों के कारण जनता का भाजपा पर पूरा विश्वास है। इस कारण जो भी भाजपा का उम्मीदवार बनेगा, वह जीतेगा।

गाजीपुर और देवरिया लोकसभा सीटों पर अलग अलग समीकरण बने हुए हैं। वर्तमान स्थिति में गाजीपुर में सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के भाई मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से गाजीपुर में मुख्तार समर्थकों में रोष है। वहीं अफजाल से मिलकर शोक संवदेना प्रस्तुत करने वाले राजनीतिक नेताओं का भी हर दिन गाजीपुर में पहुंचना हो रहा है। वहीं देवरिया में विकास की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सांसद से लोगों की कुछ व्यक्तिगत नाराजगी भी यदा-कदा सामने आती रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story