वाराणसी में स्कूल बस ने गैस एजेंसी ट्रॉली चालक को रौंदा,मौत

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में स्कूल बस ने गैस एजेंसी ट्रॉली चालक को रौंदा,मौत


वाराणसी,07 सितम्बर (हि.स.)। बेलवा बाबा लमही के समीप शनिवार को तेज रफ्तार एक स्कूल बस ने साइकिल सवार गैस एजेंसी के ट्रॉली चालक को रौंद दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से क्षुब्ध क्षेत्रीय लोगों ने पांडेयपुर लालपुर पुलिस चौकी के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसा तरह लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया। नागरिक मृतक ट्राली मैन के परिजनों को मुआवजा दिलाने की जिद पर देर तक अड़े रहे।

बेगूसराय बिहार निवासी सुरेन्द्र राय (43) तेलियाबाग स्थित हनुमान गैस एजेंसी में ट्रॉली मैन का काम करता था। गैस वितरण का पैसा एजेंसी पर जमा करके वह अपने घर गोईठहा साईकिल से लौट रहा था। बेलवा बाबा लमही के समीप अतुलानंद स्कूल कोईराजपुर की बस ने ट्राली मैन को रौंद दिया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मृतक ट्राली चालक की पत्नी और दो बच्चे घटना की जानकारी पाते ही रोते-बिलखते दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। परिवार की हालत देख पुलिस अफसर स्कूल प्रबंधन से मुआवजा दिलाने के लिए बातचीत में जुट गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story