चार दिन से गायब युवती की बरामादगी को लेकर परिजनों ने थाना व एसपी कार्यालय पर काटा हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
चार दिन से गायब युवती की बरामादगी को लेकर परिजनों ने थाना व एसपी कार्यालय पर काटा हंगामा


बिजनौर,11 मार्च ( हि.स.) | चार दिन से गायब युवती की बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाना कोतवाली में जमकर हंगामा काटा तथा उसके बाद पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर युवती की बारामदगी की मांग की |

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव इटावा निवासी महेंद्र सिंह की पुत्री काे आठ मार्च को गैर संप्रदाय का युवक अपने साथ बहला फुसलाकर कर ले गया, परिजनों का आरोप है कि जब इसकी सूचना बेगा वाली चौकी पर दी गई तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे नाराज युवती के परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर मंगलवार काे थाना कोतवाली तथा एसपी ऑफिस का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को जल्द ही युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story