फायर सर्विस कर्मियों ने आग से तेरह लोगों को बचाया

WhatsApp Channel Join Now
फायर सर्विस कर्मियों ने आग से तेरह लोगों को बचाया


बिजनौर, 12 अगस्त (हि.स.)। ज्ञान विहार कालोनी निवासी वेद प्रकाश अमीन के घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। आग लगने की सूचना पाते ही फायर सर्विस की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंचीं। घर में फंसे 13 लोगों को फायर सर्विस कर्मियों ने दूसरे रास्ते के माध्यम से बाहर निकाला।

रविवार रात को करीब दाे बजे वेद प्रकाश अमीन के घर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। इस अग्निकांड में घर के अंदर खड़ी कार, बाइक व स्कूटी समेत लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने का सही कारण क्या है, ये अभी पता नहीं लग पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story