गोवंशों के लिए एक-एक क्विंटल भूसा दान में दें किसान : डीएम

गोवंशों के लिए एक-एक क्विंटल भूसा दान में दें किसान : डीएम
WhatsApp Channel Join Now
गोवंशों के लिए एक-एक क्विंटल भूसा दान में दें किसान : डीएम










मुरादाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कलक्ट्रेट में गोआश्रय स्थल से जुड़े अधिकारियों व प्रधानों की बैठक में बताया कि जिले में गेहूं बोने वाले प्रत्येक बड़े किसानों से गो संरक्षण केंद्रों पर संरक्षित गोवंशों के लिए एक-एक क्विंटल भूसा दान में लिया जाएगा। इसके लिए गांव के प्रधान किसानों से बात कर यह व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे।

गो-आश्रय स्थल मोहम्मदपुर मनसुख, भूड़मरेसी व हाजीपुर के प्रधानों व उनसे जुड़ी दस ग्राम पंचायतों के प्रधानों, नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने बिंदुवार विस्तार से चर्चा की। बैठक में बताया कि एसडीएम अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में उपलब्ध श्रेणी पांच एवं श्रेणी छह की सभी भूमि को ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराएंगे। जिसमें प्रधान हरा चारा बोकर उसे गोसंरक्षण केंद्रों पर भेजने की व्यवस्था करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story