भारतीय लोकतंत्र के लिए वरदान साबित होगा ''गांव सभा से लोकसभा'' कार्यक्रम : वीरेन्द्र सिंह मस्त
बलिया, 05 दिसम्बर (हि. स.)। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने लोकसभा क्षेत्र में जो अनूठी पहल शुरू की थी, उसकी गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई दे रही है। स्वयं वीरेन्द्र सिंह मस्त ने इस पहल के बारे में संसद के सदस्यों को अवगत कराया।
श्री मस्त ने लोकसभा में विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व किसानों से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में गांव सभा से लोकसभा का कार्यक्रम लोकसंवाद चला रहा हूं। जिसमें डीएम व सीडीओ समेत सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहते हैं। जहां ग्राम सभा का वह सदस्य जिसे कभी पूछा नहीं जाता, वह लोकसंवाद कार्यक्रम में मौजूद रहता है।
इस कार्यक्रम में हम कोशिश करते हैं कि ग्रामसभा के सदस्य को लाभार्थी बनाएं जो पांच लोगों को लाभार्थी बनाएगा। वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों बलिया और गाजीपुर के डीएम-सीडीओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकसंवाद का यह कार्यक्रम सफल हो रहा है। इन अधिकारियों के सहयोग से ग्रामसभा के सदस्यों को मौके पर ही लाभार्थी बनाया जाता है। श्री मस्त ने अपेक्षा जताई कि इस लोकसंवाद के कार्यक्रम को पूरे देश में संसद सदस्य आयोजित करें। इससे केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उन्हें मिलेगा जो जिनके लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि गांव सभा से लोकसभा का यह लोकसंवाद का कार्यक्रम भारतीय लोकतंत्र के लिए वरदान साबित होगा। उल्लेखनीय है कि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त गृहमंत्री अमित शाह से भी अपनी इस अनूठी पहल को साझा कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।